दुर्ग।जिले से हत्या का मामला सामने आया है। यहां भिलाई शहर के जामुल थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपित पति देव कुमार साहू अपनी पत्नी पर चरित्र पर शंका करता था। इसे लेकर पिछले दो महीनों से दोनों के बीच भारी विवाद हो रहा था. बात-बात पर दोनों के बीच मारपीट तक हो जाती थी. लेबर कॉलोनी जामुल की घटना है।
बता दें कि बीती देर रात देव कुमार साहू शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पत्नी पुष्पा से विवाद करने लगा. पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी, जिसे देखते ही देव कुमार साहू आगबबूला हो गया। पुष्पा के साथ विवाद और मारपीट करने लगा. इससे भी मन नहीं भरा तो अलसुबह जब पुष्पा सोई हुई थी तब घर पर ही रखे कांसे के लोटे से देव कुमार साहू ने उसके सर पर वार पे वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सुचना मिलते ही जामुल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर जांचकर रही है. आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।