फिंगेश्वर : राजिम के फिंगेश्वर में घर में सो रही महिला की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है, हत्या के मामले में संदेही पति चेतन बंजारे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल, फिंगेश्वर के वार्ड क्रमांक 12 रिंग रोड के पास रहने वाली पूर्णिमा बंजारे की लाश घर मे मिली है, परिजनों ने बताया पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता था, सुबह कमरे में उसकी खून से लथपथ लाश मिली, वही पति पर शक है वह अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या किया होगा कारण अज्ञात है पुलिस पूछताछ में जुटी है।