रायपुर। राजधानी पुलिस ने महिला टीचर की हत्या के मामले में कातिल बेटे को धरदबोचा है। कि, आरोपी नशे के लिए रुपए मांग रहा था, लेकिन मां ने देने से इनकार कर दिया। इस पर गुस्से में मां का मोबाइल तोड़ दिया और फर्श पर उनका सिर पटक-पटक कर जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, डीडी नगर क्षेत्र में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के बी ब्लॉक निवासी पी.नीता राव (51) का खून से लथपथ शव उनके घर में सोमवार देर शाम मिला था। वहीं घर के बाथरूम से आरोपी के पैरों के निशान और खून से सनी बनियान मिली थी।
पूछताछ में कातिल नागेश ने बताया कि वह नशे के लिए मां से रुपए मांग रहा था, लेकिन मां ने देने से इनकार कर दिया। इस पर गुस्से में मां का मोबाइल तोड़ दिया और फर्श पर उनका सिर पटक-पटक कर जान ले ली। इसके बाद किचन से स्टील का गिलास लेकर आया और उससे मां के चेहरे पर कई वार किए।