
बता दें कि बचरा गांव में बकरियां बेचने को लेकर हुए विवाद के चलते एक 50 वर्षीय महिला कमलेश देवी की उसके ही बेटे ने निर्दयता से हत्या कर दी।
बताया जाता है कि आरोपी पुत्र ने पहले किसी धारदार हथियार से अपने मां पर हमला किया। इसके बावजूद जब उसकी क्रूरता शांत नहीं हुई, तो उसने मां के शरीर में आग लगा दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक कमलेश देवी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।