Crime : युवक की हत्या कर खेत में फेंकी थी लाश, चार आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम


रायपुर। शहर के धरसींवा थाना पुलिस ने मांढर में खेत में मिली युवक की लाश की गुत्थी को सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दोपहिया वाहन और मोबाइल जब्त किया है। वहीं मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ग्राम गिरौद निवासी दामिनी पटेल ने थाना में शिकायत किया कि गिरौद में ही रहने वाले आरोपी लुकेश्वर पटेल, मनीष सगरवंशी, बंसत निषाद और उनके तीन अन्य साथी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उसके घर आए और उसके छोटे भाई लिकेश पटेल को अपने साथ ले गए। प्रार्थिया ने इस घटना की सूचना अपने बड़े भाई को दी, जिसने लिकेश पटेल को खोजने की कोशिश की। उसने मांढर डैम के पास एक खेत में लिकेश पटेल का शव पाया। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के कारण लिकेश पटेल की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया।
हत्या की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिवारजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी बसंत निषाद 26 वर्ष, लुकेश्वर पटेल 26 वर्ष, भूपेन्द्र वर्मा 27 वर्ष और मनीष सागरवंशी 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में आपसी रंजिश के कारण हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। चारों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। वहीं प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *