देशभर में आज से दो दिन की कोरोना मॉक ड्रिल की शुरुआत होगी। अस्पतालों में आज और मंगलवार को मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना ( corona)से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
दिल्ली में रविवार को 699 कोरोना केस मिले, वहीं पॉजिटिविटी रेट 21.15% रही। यहां भी 4 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई। दिल्ली में शनिवार ( saturday)को 535 नए मामले सामने आए थे, वहीं पॉजिटिविटी रेट 23.05 % थी।दिल्ली में सरकारी अधिकारियों ने रविवार को मास्क को दोबारा से अनिवार्य करने के संबंध में चर्चा की। हालांकि, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को पड़ोसी राज्य हरियाणा ने पब्लिक प्लेस पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था।
रविवार को कोरोना के 137 नए मामले सामने आए
हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना के 137 नए मामले सामने आए, वहीं 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 3 लोगों की जान शिमला जिले में गई, वहीं एक व्यक्ति की मौत सिरमौर जिले में हुई। हिमाचल में एक्टिव मामलों की संख्या 1,764 हो गई है।
दिल्ली के अस्पतालों में बीते 26 मार्च को मॉक ड्रिल( mock dreal) हुई
कोविड मॉक ड्रिल में देखा जाएगा कि हेल्थ डिपार्टमेंट और स्टाफ इमरजेंसी की स्थिति को कैसे संभालते हैं। वे किस तरह उपलब्ध संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज उपलब्ध कराते हैं। इसमें अस्पतालों के इन्फ्रास्ट्रक्चर, दवाइयों के स्टॉक, ऑक्सीजन की उपलब्धता, डॉक्टरों और स्टाफ की संख्या समेत कई चीजें देखी जाती हैं।भारत में पिछली बार 27 दिसंबर, 2022 को कोरोना मॉक ड्रिल हुई थी। वहीं, दिल्ली के अस्पतालों में बीते 26 मार्च को मॉक ड्रिल हुई थी।