भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन रोजगार कौशल विकास तथा तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा रोजगार विहीन शिक्षित युवक-युवतियों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना का प्रारंभ 01 अप्रैल 2023 से किया गया है। जिसका उद्देश्य शिक्षित पढ़े लिखे युवाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।
न.पा.नि.भिलाई-चरोदा महापौर ने बताया कि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ की गई शिक्षित बेरोजगारी भत्ता योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस कल्याणकारी योजना से पढ़े लिखे शिक्षित युवाओं को आर्थिक मदद प्राप्त होगी। वर्षों तक गहन अध्ययन करने के बाद मेहनत से शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत भी जिन्हे कई कारणों से रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता उनके मनोबल पर विपरीत प्रभाव न पड़े इस कारण इस योजना को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अमलीजामा पहनाया गया है ।
बता दे कि, महापौर एवं निगम आयुक्त के निर्देशानुसार संपूर्ण भिलाई -चरोदा क्षेत्र के कुल ……. शैक्षणिक संस्थानों को आवेदन स्वीकार करने उपरांत वहा पदस्थ कर्मियों द्वारा परीक्षण एवं सत्यापन किया जा रहा है। निगम कार्यालय में योजना का नोडल सहायक लेखाधिकारी राजकुमार देवांगन को बनाया गया है। जिनके निर्देशन में रूपेंद्र वर्मा लिपिक एवं श्याम सुंदर सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर प्रतिदिवस आवेदनो पर
नियमानुसार कार्यवाही कर रहे है।
योजना के क्रियान्वयन के दौरान कुल 06 कलस्टर में प्राप्त आवेदनों की संख्या 383 है। मोबाइल से एसएमएस के माध्यम से 340 लोगों को सूचित किया गया है।
आज दिनांक तक स्वीकृत किये गए आवेदनों की संख्या 222 है एवं अस्वीकृत आवेदनों संख्या 38 है। शेष प्रकरणों पर जांच करने की कार्यवाही जारी है ।