CORONA BREAKING: CM कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल से हुई थी मुलाकात


जयपुर/रायपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। गहलोत ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। बता दें कल यानी 3 अप्रैल को सीएम गहलोत कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिले थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश सीएम सुख्खू भी मौजूद थे। गहलोत ने सूरत में राहुल गांधी का स्वागत किया था। इसके अलावा भी सीएम कल कई कांग्रेस नेताओं के संपर्क में आए थे। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कई नेता कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं।


0.तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए सीएम गहलोत

CORONA BREAKING: बता दें कि सीएम गहलोत तीसरी बार कोविड पॉजिटिव हुए हैं। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

0.राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी हुई कोरोना पॉजिटिव

CORONA BREAKING: राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी मंगलवार को ट्वीट कर खुद के कोविड संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने अपनी कोविड की जांच करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने आगे लिखा कि चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं। जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *