भिलाई-श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई द्वारा आज दीक्षारभ समारोह का आयोजन किया गया यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार जिसमें मुख्य अतिथि में उपस्थित थे वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन विशेष अतिथि के रूप में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के चेयरपर्सन एवं गीतांजलि शिक्षण समिति अध्यक्ष आईपी मिश्रा एवं डॉक्टर जया मिश्रा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य अर्चना झा एवं महाविद्यालय के डीन दो जय दुर्गा प्रसाद राव उपस्थित थे कार्यक्रम प्रारंभ थे प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना किया गया एवं अतिथियों का स्वागत पौधा बैठकर किया गया इसके बाद छात्र उनके एवं उनके परिजनों को होली लगाकर अर्थात तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मां श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की प्रचार डॉक्टर अर्चना झा द्वारा स्वागत भाषण किया गया नए प्रवेश छात्रों का कर्म जोश से स्वागत हुआ कहा कि युवा छात्र हमारे देश के भविष्य है कल है इसी से इनका भविष्य के साथ-साथ देश का निर्माण होना है अर्थात इनकी भूमिका अहम है श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के चेयरपर्सन एवं श्री गंगाजल ली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आईपी मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश का हिट छात्र के हित में है अतः वह महाविद्यालय की गरिमा को बनाए रखते हुए देश की गरिमा को बनाए रखें अर्थात छात्रों की प्रतिभाओं को निखारे एवं उन्हें सही दिशा देने का कार्य शिक्षकों का होता है