भिलाई। शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल्स के फ्री प्रायमरी विभाग द्वारा 10 अप्रैल 2023 को शकुंतला विद्यालय के ऑडिटोरियम में शारदा विद्यालय एवं शकुंतला विद्यालय के नन्हे शिक्षार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शकुंतला ग्रुप आपकी स्कूल के डायरेक्टर संजय ओझा की उप स्थिति थी समारोह का आरंभ मां सरस्वती की चरण वंदन से किया गया तत्पश्चात सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य की भावभीनी प्रस्तुति दी दीक्षांत समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला समारोह का मुख्य आकर्षण ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट से विद्यार्थियों को सम्मानित करना था गौरव एवं हर्ष के इन क्षणों में डायरेक्टर संजय ओझा ने विद्यार्थियों को खेल के माध्यम से पढ़ने एवं हर पल का सदुपयोग करने की सीख दी कार्यक्रम का समापन सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया विद्यार्थियों को बढ़ते कदम का सात प्राचार्य विपिन कुमार मैनेजर ममता ओझा शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर व्ही दुबे अभय दुबे प्राचार्य सुतापा सरकार रंजन कुमार अनिता नायर हेडमिस्ट्रेस पुष्पा सिंह सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर रेंजिनी एमआर गतिविधि प्रभारी पूजा बब्बर राजेश वर्मा प्रतीक ओझा वनिता ओझा एवं फ्री प्रायमरी शिक्षक शिक्षिकाएं ने हर्ष पूर्वक दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी







