कॉन्टेक्ट ने सर्वप्रथम वर्ष 2010 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था | अक्टूबर माह के प्रथम रविवार को स्टील क्लब, सेक्टर-8 में भारतीय रेड-क्रास सोसाइटी की सहायता से आयोजित इस शिविर में कुल 92 लोगों ने रक्त दान किया था | इस सफल आयोजन के पश्चात कॉन्टेक्ट ने प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के प्रथम रविवार को यह आयोजन जारी रखने का निर्णय लिया और वर्ष दर वर्ष रक्त-दाताओ की संख्या में इजाफा होता गया, एवं अब तक करीब 6000 लोगों को इस आयोजन के माध्यम से रक्त दान हेतु जागरूक किया गया है |
इस वर्ष 06 अक्टूबर 2024, दिन रविवार को पुनः यह आयोजन स्टील क्लब, सेक्टर 8 में होने जा रहा है| आयोजकों ने इस वर्ष रक्त-दान के साथ ही साथ रक्त-दाताओ एवं आगंतुकों का निःशुल्क रक्त जाँच एवं निःशुल्क दन्त जाँच एवं परामर्श की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई है |
आज-कल बच्चों में दन्त से संबंधित बीमारियाँ बहुत बढ़ गई है, इसी को ध्यान में रखकर बच्चों का निःशुल्क दन्त जाँच एवं परामर्श का कार्यक्रम इस आयोजन में शामिल किया गया है |
पिछले वर्षो की तरह ही इस बार भी रक्त-दाताओ के लिये स्वल्पाहार एवं उनके प्रोत्साहित करने के लिये उपहार की व्यवस्था की गई है |
संस्था का दुर्ग, भिलाई एवं रायपुर के नागरिकों से अनुरोध है कि इस मानवीय यज्ञ में आहुति दे कर मानवधर्म की सेवा करें |