सीसी रोड निर्माण से गली में आवागमन बेहतर होगा सड़क बनने से विकास को गति मिलती है – ताम्रध्वज साहू


ग्राम पीसेगांव में 13.46 लाख रुपए एवम् ग्राम डुमरडीह में 18.54 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का हुआ भूमिपूजन
दुर्ग।प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्गग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पीसेगंव में 13.46 लाख रुपए एवम् ग्राम डुमरडीह में 18.54 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सीसी रोड के निर्माण से पीसेगांव और डुमरडीह ग्राम के इस मोहल्ले और स्थानीय सभी ग्रामीणों को पक्की सड़क की सुविधा मिलेगी और गांव में सीसी रोड निर्माण से गली में आवागमन बेहतर होगा. सड़क बनने से विकास को गति मिलती है, निश्चित यहां के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा, यही वजह है कि सीसी रोड की स्वीकृति से लोगों में खुशी है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, जनपद उपाध्यक्ष झमीत गायकवाड़ , अध्यक्ष उतई सहकारी समिति दिवाकार गायकवाड़,सरपंच ग्राम पंचायत सरपंच गुलाब बाई, सरपंच डुमरडीह चक्षुप्रभा महिपाल सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
इस जगह पर होगा सी सी सड़क निर्माण
ग्राम पीसेगांव में मुख्य मार्ग से आंतरिक मार्ग पीसेगांव तक सीसी रोड निर्माण कार्य लंबाई 250 मीटर कार्य लागत राशि 13.46 लाख
ग्राम डुमरडीह के वार्ड क्रमांक 20 में दुर्ग पाटन मार्ग से सुखीराम घर से यशवंत नायक घर सी सी रोड निर्माण कार्य लंबाई 350 मीटर लागत राशि 18.54 लाख



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *