अंबिकापुर: विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए संभागीय स्तर सम्मेलन का आयोजन कर रही है । कांग्रेस ने अब तक प्रदेश के चार संभाग बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर में संभागीय सम्मलेन का आयोजन किया था। आज प्रदेश के पांचवे संभाग सरगुजा के अंबिकापुर में होगा।
इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा भी अंबिकापुर( ambikapur) पहुंचेगी। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कुमारी सैलजा का यह पहला सरगुजा दौरा भी होगा। इसी कारण से इस संभागीय सम्मेलन को और भी महत्वपूर्ण तरीके से देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम( program) में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे।
पूरे संभाग के 800 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे
इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस चुनावी शंखनाद भी करेगी। इस कार्यक्रम में पूरे संभाग के 800 से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे। इस सम्मेलन के जरिए कांग्रेस नेता पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे।