दो दिवसीय दौरे पर आज छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, नेताओं में लगी मिलने को होड़


रायपुर: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ आएंगे। उनके दो दिनों के इस प्रवास के दौरान, वे राज्य के वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। इस यात्रा में नवनियुक्त प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार और ज़रिता लैतफलांग भी उनके साथ होंगे।
सचिन पायलट के दौरे के दौरान नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी। इसके अलावा, संगठन में बदलाव के मुद्दे पर भी वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। पायलट की इस यात्रा से पार्टी की योजनाओं और आगामी चुनावों की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *