रायपुर। बालौदाबाजार-भाटापारा में आज कृषक सह श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए राज्यसभा नेताप्रतिपक्ष व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंच चुके है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया। मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आज बलौदा बाजार – भाटापारा जिला के सुमाभाटा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सांसद, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सुमाभाठा (भाटापारा) हेलीपैड पहुंचे। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीण जनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। किसानों, मजदूरों, महिला समूहों, श्रमिकों, आदिवासियों और जनता के जेब में पैसे डालने का काम हमारी सरकार कर रही है।