कांग्रेसी नेता की सड़क हादसे में मौत…तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्‍कर


महासमुंद। जिले में सड़क हादसे में कांग्रेस नेता सुरेश द्विवेदी की मौत हो गई। जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष की बाइक को अज्ञात स्कॉर्पियो चालक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता सुरेश द्विवेदी रात साढ़े 12 बजे बरोंडा चौक की ओर से क्लब पारा स्थित घर लौट रहे थे। सुविधा एसटीडी के पास जैसे ही वे राइट टर्न करते हुए सड़क पर पहुंचे, नेहरू चौक की ओर से बरोंडा चौक जा रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कांग्रेस नेता अपनी गाड़ी से उछलकर 20 मीटर दूर जा गिरे। हादसे में सुरेश द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेस नेता को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची, यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *