रायपुर। कांग्रेस की सर्वोच्च अधिकार प्राप्त समिति सीडब्लूसी की आज घोषणा हो सकती है। सीडब्लूसी में छत्तीसगढ़ से प्रभारी शैलजा और सीएम होने के नाते भूपेश बघेल का नाम तो तय माना जा रहा है।
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के लगभग 10 महीने बाद यह सूची जारी होने की संभावना है। अब तक कांग्रेस का कामकाज स्टियरिंग कमेटी के जरिए चल रहा था। पार्टी का कामकाज स्टियरिंग कमेटी को सौंपे जाने का निर्णय राजधानी रायपुर में हुए कांग्रेस अधिवेशन में लिया गया था।
बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्य कांग्रेस के लिहाज से बेहद अहम हैं। तेलंगाना को छोड़ बाकी सभी राज्यों में कांग्रेस की बीजेपी से सीधी टक्कर है।