दुर्ग शहर विधानसभा के पांचो मंडलों के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों, महेन्द्र सिंह लोढ़ा (गंजपारा सदर मंडल), कौशल साहू (कसारीडीह बोरसी मंडल), कमलेश फेकर (चंडी शीतला मंदिर), बंटी चौहान (मध्य मंडल), मनमोहन शर्मा (पटरीपार मंडल) को नवीन पद के लिए शुभकामनाएं दी।
मैं आशा करता हूँ कि आप सभी पूरी तन्मयता से पार्टी के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, और आप सभी के सहयोग से हम भाजपा की दुर्ग ईकाई को और मजबूत और सशक्त बनाने में सफल होंगे।