शहडोल जिले के ब्यौहारी में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जनसभा को संबोधित करेंगे,बता दे कांग्रेस पार्टी द्वारा निकली गई जन आक्रोश यात्रा का समापन भी होगा, इस जनसभा की कांग्रेस पार्टी बड़ी तैयारी कर रही है। राहुल गांधी लगभग दोपहर बारह बजे ब्यौहारी आएंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। राहुल गांधी की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय, अजय सिंह राहुल कमलेश्वर पटेल सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
मिशन 2023 की तैयारी में जुटी भाजपा और कांग्रेस आदिवासी वोटबैंक को साधने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों ही दल आगामी विधामसभा चुनाव को लेकर अभी से एंडी चोटी का जोर लगा रही है। यही कारण है कि आदिवासी बाहुल्य शहड़ोल जिले में भाजपा कांग्रेश के वीआईपी मूवमेंट देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासी क्षेत्र शहडोल अंचल में आए तो अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसी जिले के ब्यौहारी में आ रहे हैं।