गंगा में विलीन हुआ सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट, 1717 करोड़ का पुल बनने से पहले ही हुआ धाराशायी…देखिये लाइव वीडियो…


बिहार। Bridge Broken In Bihar : उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने गंगा नदी पर 1710.77 करोड़ की लागत से बन रहा फोरलेन पुल रविवार शाम 6.15 बजे अचानक भरभराकर (टूटकर) निर्माणाधीन पुल गंगा नदी में समा गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पुल गिरने से मौके पर अफरातफरी मच गई.


यह पुल अगुवानी से सुल्तानगंज के बीच बन रहा था। इस पुल का पिलर संख्या 10, 11, 12 और निर्माणाधीन आधा 13 नंबर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। तीनों पिलर एक-दूसरे से लिवर से जुड़े थे। इसके 120 से अधिक स्पैन ढहे हैं।

हैरानी की बात ये है कि 2 साल पहले भी इस पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था.  इस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था. खगड़िया -अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा महासेतु का बीच का हिस्सा ध्वस्त हो गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मामले की विस्तृत जानकारी ली है। पुल के सुपर स्ट्रक्चर गिरने की घटना की विस्तृत जांच कराने के बाद दोषियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *