उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के प्रचार का अंतिम दिन है। अंतिम दिन चुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। अतीक अहमद की हत्या के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रयागराज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बिना ही माफियाओं को अपना संदेश दिया।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रयागराज तो पापाचार का शिकार बना दिया था, यह प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रख देती है। लेकिन प्रयागराज न्याय की धरती है। जो जैसा करता है वैसा ही भरता है। पीएम की नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठता बढ़ी है। लोकतंत्र में राजा हो या रंक सभी को वोट का समान अधिकार है। आज भारत का सम्मान होता है, दुनिया में भारत के प्रति नजरिया बदल चुका है।”
युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं. आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं है क्योंकि उन्हें तमंचे का दुष्परिणाम पता है। आज उनके हाथ में टैबलेट है और यह टैबलेट उसके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा। ” उन्होंने कहा, “का मतलब सबका साथ, विकास और विश्वास है। हमारी सरकार में 4 करोड़ गरीबों को एक एक आवास मिल रहा है। लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। हमने किसी के साथ मत और मतभेद के आधार पर नहीं बांटा है।”
भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ वाली पार्टी- CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि जब लोग बोलते हैं कि पता नहीं फलानी जाति का वोट भाजपा को मिलेगा या नहीं तो मुझे लगता है कि इन लोगों ने भाजपा को समझा ही नहीं है। भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ वाली पार्टी है। हमने मजहब के नाम पर कभी भेदभाव नहीं किया। जो तुष्टिकरण करते थे, वो ही भेदभाव करते थे, बंटवारा करते थे। हमने तुष्टिकरण नहीं सशक्तिकरण का काम किया है।
UP में कर्फ्यू नहीं दंगा नहीं, सब ओर चंगा ही चंगा
सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी परिवारवादी दलों की मानसिकता से उबर चुका है और विकास की नई उपलब्धियों को हासिल कर रहा है। सीएम योगी ने कहा कि ये वही यूपी था, जहां पर्व और त्योहारों पर लोग कांपते थे. आज पर्व और त्योहारों पर लोगों के घरों में खुशहाली आती है। सीएम योगी ने कहा कि, “आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं दंगा नहीं, सब ओर चंगा ही चंगा है”। यह सब इसलिए है, क्योंकि सरकार की कोशिश जीरो टॉलरेंस की है।
जो पहले रंगदारी मांगते थे, आज गले में तख्तियां लगाने को मजबूर
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में जो पहले रंगदारी मांगते थे, आज वो गले में तख्तियां लगाने को मजबूर हुए हैं। आज रंगदारी नहीं, बल्कि व्यापारियों को यूपी में 10 लाख रुपए का सुरक्षा बीमा मिलता है। आज युवाओं के हाथ में तमंचे नहीं हैं, क्योंकि उनको पता है कि इसकी कीमत क्या होती है और इसके परिणाम क्या होते हैं। आज उनके हाथ में तमंचे नहीं टैबलेट हैं।
UP में 35 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 35 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव का सीधा मतलब है एक करोड़ नौकरियां। एक करोड़ लोगों को ग्लोबल इनवेस्टर समिट नौकरी की गारंटी देता है, लेकिन इसके लिए स्किल विकसित करनी होगी। सीएम योगी ने कहा कि 2025 का कुंभ ऐतिहासिक कुंभ हो, दिव्य हो, भव्य हो, दुनिया के सबसे सुरक्षित आयोजकों का मॉडल बने, इसलिए अच्छे बोर्ड की जरूरत है। इसलिए 100 पार्षदों में से मेजोरिटी में कमल का फूल खिलाएं।
माफियाओं की कब्जाई जमीन पर गरीबों के लिए बन रहे घर
सीएम योगी ने कहा कि यहां पर केशव जी कैंप कर रहे हैं, नंदी जी कैंप कर रहे हैं, स्वतंत्र देव जी, सिद्धार्थ नाथ जी समेत कई वरिष्ठ नेता कैंप कर रहे हैं। इन सबके साथ आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। हम लोगों ने माफियाओं की जमीन पर जो घर बनाए हैं, वहां आवंटन शुरू करवाएंगे। जो माफिया गरीबों की संपत्ति लूटेगा, उनकी जमीन पर गरीबों को आवंटन देने का काम सरकार करेगी।