रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय मुबई प्रवास पर रहेंगे। अपने मुम्बई प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री देश भर के मशहुर उद्योगपतियों से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे। मुख्यमंत्री की जिन उद्योगपतियों से मुलाकात होगी उसमें आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला समेत अन्य मशहुर उद्योगपति शामिल है। मुलाकातियों में बम्बे हांस्पिटल के ट्रस्टी भी शामिल है। सरकार की कोशिश हैं कि बम्बे हांस्पिटल का एक ब्रांच नवा रायपुर के मेडिसिटी में खुले।
मुख्यमंत्री मुम्बई प्रवास के लिए आज शाम मुम्बई रवाना होंगे। वे गुरूवार को दिनभर देश भर के मशहुर उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री कल रात को मुम्बई से रायपुर लौट आयेंगें।