अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी के साथ 48 बॉटल गोवा शराब जब्त


राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूध्द लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध शराब परिवहन पर डोगरगढ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।


डोगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला था कि महाराष्ट्र बोर्डर के रास्ते से बोरतलाव होते हुये डोंगरगढ़ की ओर दो पहिया वाहन में 02 व्यक्तियो के द्वारा अवैध शराब की तस्करी किया जा रहा है। इसकी सूचना पर पुलिस नाकाबंदी कर वाहनो को चेक करने के लिये निर्देशित किया गया।दौरान चेकिंग एक व्यक्ति कुछ दूर दो पहिया वाहन को रोक पीछे बैठे व्यक्ति को उतारकर मो0सा0 लेकर बोरतलाव की तरफ भाग गये। पीछे बैठे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडे गये। पूछताछ करने पर अपना नाम रंजन सिंह पिता हरभजन सिंह उम्र 34 साल निवासी गुरूद्वारा रोड मानगो थाना मानगो जिला पुर्वी सिंहभूम टाटा नगर झारखंड हाल कुम्हारपारा डोंगरगढ़ का होना बताये पास में रखे थैला की तलाशी लेने पर 48 बॉटल गोवा शराब मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने भांजा गुरवीराज सिंह के साथ म०प्र० से लाना और पुलिस पार्टी के नाकाबंदी को देखकर मुझे छोडकर भाग जाना बताये है

आरोपी के कब्जे से 48 बॉटल गोवा शराब कीमती 21360/- रू को जप्त किया गया। आरोपी के ऊपर आबकारी एक्ट अपराध क्रमांक 450/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया, मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जंहा से जेल वारंट प्राप्त कर जेल भेजा गया। उक्त मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी शेष है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *