रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीट पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक परिवार के घर भोजन किया। उन सभी परिवारों को मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्यमंत्री निवास पर न्यौता देकर रात्रिभोज कराने का अभियान शुरू किया है। पहले चरण में रायपुर संभाग की विधानसभा सीट के लोगों को आमंत्रित किया गया। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने एक-एक परिवार के साथ भोजन किया और उनसे संवाद भी किया।








मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 87 विधानसभा में भेंट मुलाकात कर चुका हूं। आप सभी ने मुझे खाने पर बुलाया था। आप सभी ने इतने सारे व्यंजन खिलाए। अलग-अलग तरह की भाजी खिलाई। भोजन खिलाने के दौरान मैंने आपमें भाईचारा देखा। सबसे खास बात मुझे यह लगी कि किसानों के जीवन में सुंदर बदलाव आया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हुए हैं। यह सब देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि हमारी किसान हितैषी नीतियों का जमीनी असर अच्छा दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने एक-एक परिवार को बड़ी आत्मीयता के साथ खाने के टेबल पर बिठाया। खुद सबके पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पिछली मुलाकात की बातें साझा की और परिवारजनों के बारे में चर्चा की। रात्रिभोज के दौरान संबंधित गांव के सरपंच और क्षेत्र के विधायक भी मौजूद थे।