राजनांदगाव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने चार साल में आठ मेडिकल कॉलेज खोले, डॉक्टर रहेंगे तो बेहतर इलाज भी होगा। तारकेश्वर ने मुझे अभी धान बेचने से मिले पैसे में से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 7000 रूपए दिए, उनको धन्यवाद देता हूं। अब नवंबर से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की जाएगी।
गौपालकों की आय में वृद्धि करने का काम किया है, साढ़े तीन लाख परिवार उससे लाभांवित हो रहे हैं। आय कैसे बढ़ेगा हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं। कल एक अप्रैल को मैंने नौजवानों के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की शुरूआत की है। हम इनको प्रशिक्षण भी देंगे ताकि उनको रोजगार के अवसर मिल सके।
हमने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का काम शुरू किया है, कल से ही ये काम शुरू हुआ है। 25 मार्च को सरगांव में पोर्टल लॉन्च हुआ और एक अप्रैल से ये शुरू भी हो गया है।