रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जो अब असप्ताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. सीएम के पिता नंदकुमार बघेल का श्रीबालाजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.
डॉक्टर्स के मुताबिक बांए पैर की हड्डी फैक्चर हो गई थी, जिसका ऑपरेशन किया गया है. अब उनकी हालत में सुधार हो रही है. श्रीबालाजी हॉस्पिटल के मुताबिक बाईपोलर माड्यूलर हेमीआर्थोप्लास्टी का ऑपरेशन किया गया है. नंदकुमार बघेल स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
बता दें कि नंदकुमार बघेल कुछ दिनों पहले अपने घर में टहलते समय अचानक गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. नंद कुमार बघेल के बांए पैर में गंभीर चोट आई थी. उनके पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी.
इसके पहले पिता को देखने के सीएम भूपेश बघेल भी अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने डॉक्टरों की टीम से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हॉस्पिटल पहुंचकर पिता से बात की और उनका हालचाल जाना. सीएम ने डॉक्टरों की टीम के साथ करीब दो घंटे का समय बिताया था.