रायपुर। भाजपा विधायक दल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा दांव खेला है। मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पत्र लिखकर कहा है कि पीएम से मुलाकात में प्रदेश के मुद्दों पर भी चर्चा करें।
प्रदेश के 11 विषयों पर चर्चा के लिए भेजी सूची
सीएम ने पत्र में लिखा है कि पिछले साढ़े चार साल में भाजपा विधायकों ने पीएम से मुलाकात का कोई प्रयास नहीं किया। अब चुनाव नजदीक है तो पीएम से मिलने जा रहे हैं, तो प्रसन्न्ता है। राजनीतिक मतभेद के बाद भी राज्य हित सर्वोपरि है। भाजपा विधायक दल को पीएम मोदी ने पांच अप्रैल को मुलाकात का समय दिया था, लेकिन आखिरी समय में मुलाकात कार्यक्रम रद कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि आप लोगों को विधानसभा चुनाव को नजदीक देखकर पीएम से मिलने और राज्य के नागरिकों के हितों की याद आई है। लेकिन कुछ विषय हैं, जिस पर राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित कर रही है।
मैंने और मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने पीएम से मुलाकात की और राज्य के हितों को लेकर गुहार लगाई। राज्य के न्यायिक हक से संबंधित मांगों केा मंजूरी देने की मांग की, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में 11 मुद्दों का जिक्र किया है, जिस पर केंद्र सरकार को फैसला करना है। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के साथ हुए पत्राचार की कापी भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। यह भी कहा कि पीएम से मुलाकात के बाद प्रदेश की जनता को यह जरुर बताएंगे कि पीएम ने इन मुद्दों पर क्या निर्णय लिया
इन विषयों पर करें चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विधायक पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि की बहाली की मांग करें। 4000 करोड़ की लंबित कोल रायल्टी, धान के एक-एक दाने के संग्रहण के बराबर राज्य से चावल का संग्रहण करने की मांग करें। सभी यात्री ट्रेनों को फिर से शुरू करें। राज्य के उद्योगों के लिए कोयले की आपूर्ति निर्बाध रूप से करें। नगरनार प्लाट को निजी हाथों में जाने से रोकना, जनगणना, ओबीसी जनगणना और एसईसीसी सर्वे की भी मांग करें।
आरक्षण विधेयक को संविधान की नौवीं सूची में कराएं शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विधायक पीएम से कहकर आरक्षण विधेयक को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल कराएं। चिटफंड घोटाले के पीड़ितों की राशि डकारने वाली कंपनियों से वसूली की पहल कराएं। मेट्रो रेल चलाने के लिए आवश्यक सहयोग करें। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने, कार्गो हब बनाने, बिलासपुर की हवाई सेवा में विस्तार और अंबिकापुर को हवाई सेवा से जोड़ने को लेकर भी प्रधानमंत्री से चर्चा करें।