रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़, सरगुजा और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे, वे आम सभा को संबोधित करेंगे। सीएम बघेल रायपुर से 11 बजकर 30 मिनट पर हेलीपैड से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। तीन विधानसभा क्षेत्र के नामांकन रैली में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चुनाव के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चार्ज करेंगे। आम सभा को संबोधित के बाद शाम 6.40 बजे रायपुर वापस लौटेंगे।