रायपुर। ओडिशा के बालासोर में बीते दिन शुक्रवार शाम को बड़ा रेल हादसा हो गया। इससे हादसे में करीब 280 लोगों की मौत हो गई, वहीं 900 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस रेल हादसे से पूरा देश सदमे में हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से की दूरभाष पर इस हादसे को लेकर चर्चा की है। उन्होंने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना प्रकट की और सीएम बघेल ने सीएम नवीन पटनायक से कहा कि छत्तीसगढ़ की ओर से ओडिशा को हर संभव मदद की जायेगी। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग हताहतों के परिजनों के दुख में साथ खड़े हैं, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते
सीएम ने जताया दुख
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर के जरिए रेल हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार दुखद है। दुर्घटना में दिवंगत जनों की आत्मा को ईश्वर शांति दे। घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841), और एक मालगाड़ी एक साथ हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं शनिवार सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे वाले घटनास्थल पर पहुंचे मौके का मुआयना किया। इसके बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से बालासोर आ रहे हैं। वे यहां घायलों से मिलेंगे। जहां ओडिशा ने आज 3 जून को एक दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया वहीं इसके साथ ही तमिलनाडु ने भी एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।