रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को अमरकंटक पहुंचे। जहां वह ट्राईबल यूनिवर्सिटी कैंपस में बने हेलीपैड से उतर कर सड़क मार्ग से अमरकंटक पहुंचे। मां नर्मदा के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। मां नर्मदा की पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां नर्मदा कुंड परिसर स्थित 11 रुद्र महादेव का रुद्राभिषेक भी किया।
छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना और प्रदेश में अच्छी बारिश हो। इस कामना के साथ अमरकंटक मां के दरबार में आया हूं। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष के माध्यम से भाजपा भगवान श्रीराम और श्री हनुमान की जो छवि जनता के मन में है, उसे बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर रही है। यदि ऐसा नहीं होता तो फिल्म में जिस तरह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। उसका खंडन भाजपा की ओर से किया गया होता। बघेल ने कहा कि भाजपा को ना तो श्रीराम से मतलब है, ना तो हनुमान से। उन्हें सिर्फ अपने व्यवसाय और वोट से मतलब है।