रायपुर। सिद्धेश्वरम मूवीज एंड इंटरटेनमेंट, सतीश प्रोडक्शनएक्स व 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन, मनीष मानिकपुरी प्रेजेंट छतीसगढ़ी फिल्म “वैदेही ” महिलाओं के त्याग और बलिदान की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म नौ जून शुक्रवार को छत्तसीगढ़ के नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। विगत दिनों फ़िल्म के सभी गाने दर्शकों के दिलों जबान पर छाए हुए हैं। जय-जय श्री राम, जिया लागे रे, मनपछीनी, पो-पो-पो, गानों में खासकर लड़कियां महिलाएं अलग-अलग तरीकों से रील्स बना रही हैं। फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है एवं फिल्म को बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।
फिल्म लेखक निर्देशक गंगा सागर पंडा ने आगे बताया कि हमारी फिल्म “वैदेही” में पहली बार महिलाओं की अपनी बात रखने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म निर्माण में एक और खासियत यह है कि शूटिंग से पहले अभिनेता पुरन किरी द्वारा सारे कलाकारों का 14 दिनों का वर्कशाप भी लिया गया था। फिल्म में मुख्य किरदार नायक के रूप में एवरग्रीन विशाल, नायिका श्रद्धा पनिग्रही एवं काजल सोनबेर, बेहतरीन किरदारों में रवि साहु, पुष्पेंद्र सिंह, पूरन किरी, नीरज उइके, सागर पंडा, अंजली सिंह, दिव्या नागदेव, अनुसुइया मानिकपुरी, काजल कौशिक, संपदा मानिकपुरी, विक्रम राज फ़िल्म में अपना जलवा दिखाएंगे।फिल्म वैदेही को लेकर काजल सोनबेर ने बताया कि इस फिल्म में आधुनिक युग में महिलाओं द्वारा किये जा रहे संघर्ष को दिखाया गया है। यह नारी प्रधान फिल्म है। इस फिल्म का मेंकिग स्तर बालीवुड की तरह रखा गया है।बता दें कि छालीवुड में इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। जो कि छत्तीसगढ़ी सीने प्रेमियों के दिलो में अपनी छाप छोड़ रही है। फिल्म वैदेही लव स्टोरी से भरपूर और पारिवारिक फिल्म है। फिल्म वैदेही छत्तीसगढ़ की पहली फ़िल्म है जिसमे 7.1 ऑडियो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। पूरे फिल्म का फिल्मांकन नवा रायपुर में किया गया है। वही बालीवुड पैटर्न पर सारे गाने और पूरी मूवी बनी हुई है जिसकी छटा आपको अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 9 जून यानी आज बिखरती नजर आएगी।