Chhattisgarh : एक – दूसरे को दिल दे बैठी दो लड़कियां, घर वाले नहीं माने तो उठाया ये खौफनाक कदम……


राजनांदगांव। डोंगरगांव क्षेत्र के दुलारदाई डोंगरी इलाके में दो लोगों के फांसी के फंदे में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं शव बुरी तरह से सड़ी-गली हालत में है। डोंगरगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम आमगांव एवं बीजेपार के मध्य स्थित दुलारदाई डोंगरी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फांसी के फंदे में लटककर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर डोंगरगांव पुलिस टीम गठित कर टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों शव नाबालिक लड़कियों के है और दोनों के बीच समलैंगिक संबंध होने की जानकारी सामने आई है। दोनों विवाह करना चाहते थे लेकिन उनके परिजन विरोध में थे आहत होकर दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि पुलिस दोनों के संबंध को लेकर किसी तरह से खुलासा नहीं कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों लड़कियों के एक दूसरे के प्रति आकर्षण था और लंबे समय से वे रिलेशनशिप में थे। उनकी पहली मुलाकात मेला मड़ई के समय ग्राम पारस टोला में मुलाकात हुई थी। तब से वह संपर्क में थे इस बात की जानकारी लगते ही घर वालों ने समझाइश दी थी। परिजनों को उन्होंने शादी करने की बात भी कही थी। जिस पर परिजनों ने दोनों को समझने की कोशिश की। जिसके बाद वह अपने किसी परिजन जो सूरत में रहते थे वहां किसी को बगैर बताए चले गए वहां से उन्हें समझा कर लाया गया। वहीं वे दोनों लड़कियां आखिर का घर से बिना बताए करीब दो महापुर निकल गए थे। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदा की डोंगरगांव थाने में दर्ज कराई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *