दुर्ग। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त संचालक तकनीकी शिक्षा संचालनालय नवा रायपुर डॉ. अमिताभ दुबे एवं प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के नोडल अधिकारी श्री प्रकाश कुमार पाण्डे भी उपस्थित थे।








बैठक में उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्री आर. के. कुर्रे, संयुक्त संचालक टी.एस.सतपुते, आई.टी.आई. भिलाई एवं विभिन्न शासकीय एवं निजी इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक एवं आई.टी.आई. छ.ग. स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई तथा हेमचंद विश्वविद्यालय एवं स्कूल शिक्षा विभाग के कुल 32 प्रतिनिधि उपस्थित थे।
डॉ. अमिताभ दुबे ने सभी को निर्देशित किया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं तक पहुंचाने में पुर-जोर प्रयास करें साथ ही उन्होंने विभिन्न संस्थानों के रिक्तियों को भी साझा किया जिससे कि युवा उन संस्थानों में इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करते हुए योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सके। साथ ही सभी प्रतिनिधियों से अभी तक के रजिस्ट्रेशन की जानकारी प्राप्त की तथा उसे और बढ़ाने पर जोर दिया।
योजना के नोडल अधिकारी एवं संस्था के प्राचार्य श्री प्रकाश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अपूर्ण आवेदकों से सम्पर्क कर उन्हें इस योजना के लाभों का उल्लेख करते हुए अपने आवेदन को पूर्ण करने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे ऐसे अभ्यर्थियों को योजना का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।
इस योजना में आवेदन के उपरान्त युवाओं को चयनित होने पर भारत सरकार के कार्पाेरेट उपक्रम में एक साल की अप्रेंटिशशिप में 5 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय व संबंधित को एक वर्ष में 6 हजार रूपए एक मुश्त अन्य खर्च हेतु प्रदान किया जाएगा। यह अप्रेंटिशशिप नियमित नियुक्ति नहीं है, यह अप्रेंटिशशिप अनुभव प्राप्त करने के लिए है। यह केन्द्र सरकार की निःशुल्क योजना है, जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि शासन द्वारा 22 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।