बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिलासपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का समापन करने पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है। पीएम ने कहा कि हमारा एक ही नेता है कमल, हमारा एक ही उम्मीदवार है कमल। हर बूथ पर जब तक कमल नहीं खिलेगा हम चैन से नहीं रहेंगे।
छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही घोटाले
पीएम मोदी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। छत्तीसगढ़ अब कांग्रेस को हटाने और भाजपा को लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पूरा प्रदेश कुशासन से त्रस्त है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लोगों के सामर्थ्य को समझा। अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया।
कांग्रेस सरकार ने गरीब के पेट में जाने वाला अन्न को भी खा दिया
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब के साथ अन्याय कांग्रेस के अलावा किसी ने नहीं किया। हमने गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। कोई भी परिवार ऐसा ना हो जिसका चुल्हा कोरोनाकाल में ना जले। इसलिए मोदी ने अन्न के भंडार खोल दिए। यह आज भी चल रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीब के पेट में जाने वाला अन्न को भी खा दिया। इसमें भी भ्रष्टाचार कर दिया।
छत्तीसगढ़ का गरीब पूछ रहा है हमारा अन्न कहां गया
उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का गरीब पूछ रहा है हमारा अन्न कहां गया। अगर गरीब का अन्न खाने वालों को दोबारा मौका मिला तो घोटाले करने में की हिम्मत इनकी इतनी बढ़ जाएगी कि कोई इन्हें नहीं रोक नहीं पाएगा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कुपोषण से मौत की खबरें आई हैं। लेकिन प्रदेश सरकार ने इसे दबाकर रखा है छिपाकर रखा है। आपके बच्चों के जीवन से कांग्रेस वालों को कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ अपने बच्चों की जिंदगी बनानी है। ये लोग तो ऐसे हैं जो गोबर को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस ने गौमाता के नाम पर भी घोटाला किया। कांग्रेस ने क्या क्या सपने दिखाए थे। लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। इसलिए लोकसभा में छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया।
पीएससी घोटाला कर युवाओं को छला गया
पीएससी घोटाले को लेकर पीएम ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो युवाओं को बहुत सपने दिखाए। लेकिन पीएससी घोटाला कर छत्तीसगढ़ के युवाओं को छला गया। जो काबिल है वह बाहर और जो नहीं है उसे जगह दे दी गई।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भी धोखा किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने तो छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ भी धोखा किया है। धान के पैसे केंद्र सरकार देती है और दावा कांग्रेस की सरकार करती है। भाजपा किसानों के प्रति समर्पित है और भाजपा की सरकार बनने के बाद इसका पाई पाई का हिसाब करेगी।