रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आएंगे। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लांच करने का कार्यक्रम दोपहर एक बजे आयोजित होगा।पार्टी सूत्र के अनुसार भाजपा के घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े बड़े ऐलान हो सकते हैं। किसानों के कर्ज माफी का कांग्रेस कर चुकी है, इसका तोड़ भाजपा के घोषणा पत्र में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, गरीबों के लिए आवास, शिक्षा-स्वास्थ्य व युवाओं पर फोकस किया जा सकता है।आपको बताते चले की मध्य प्रदेश की घोषणा पत्र के तर्ज पर छत्तीसगढ़ का भी घोषणा पत्र बनाया गया है ऐसे में आने वाले दिनों में देखना महत्वपूर्ण होगा कि भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र के बाद कांग्रेस अपना घोषणा पत्र कब जारी करती है ।