रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ । सत्र के पहले दिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के बाद, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि आज सदन के पटल पर पांच विधेयक पेश किए जाएंगे। इसके अलावा, द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।
डॉ. रमन सिंह ने यह भी कहा कि दिसंबर का सत्र ऐतिहासिक सत्र के रूप में माना जाएगा, क्योंकि 24 साल की यात्रा अब 2025 में प्रवेश कर रही है। यह सत्र रजत जयंती वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, और इस वर्ष भर में विधानसभा के रजत जयंती के उपलक्ष्य में कई विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी जानकारी दी कि शुक्रवार और शनिवार को विधानसभा को छात्रों के अवलोकन के लिए खोला जाएगा। इसके अलावा, अगला शीतकालीन सत्र नए विधानसभा भवन में होगा, और बजट सत्र में राष्ट्रपति को बुलाने की तैयारी की जा रही है।