Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कामकाजी महिलाओं के लिए 202 करोड़ की लागत से बनेंगे 6 हॉस्टल


रायपुर: छत्तीसगढ़ में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और किफायती आवासीय सुविधा देने के लिए 202 करोड़ रुपये की लागत से 6 वर्किंग वूमन्स हॉस्टल बनाए जाएंगे। केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। राजधानी रायपुर में तीन हॉस्टल, नवा रायपुर के सेक्टर-16 में एक हॉस्टल, और बिलासपुर व सिरगिट्टी में दो हॉस्टल बनाए जाएंगे।







राजधानी रायपुर में तीन हॉस्टल

रायपुर में 48 करोड़ रुपये की लागत से तीन हॉस्टल बनाए जाएंगे। इस योजना का प्रस्ताव 2024 में केंद्र सरकार को भेजा गया था, जिसे 24 फरवरी को मंजूरी मिली। नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक हॉस्टल 250 बेड क्षमता का होगा और तीन मंजिला इमारत के रूप में तैयार किया जाएगा।

हॉस्टल में रहेंगी ये सुविधाएं

  • हर कमरे में डबल बेडरूम और अटैच वॉशरूम होगा।
  • मेस की सुविधा होगी, जिससे महिलाओं को बाहर खाने जाने की जरूरत न पड़े।
  • हॉस्टल रिहायशी इलाकों में बनाए जाएंगे, ताकि महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक परिवेश मिले।
  • निर्माण कार्य की प्रक्रियाओं को तेज किया जाएगा, और एक साल के भीतर हॉस्टल तैयार करने की योजना है।
  • नगर निगम निर्माण एजेंसी रहेगा, और हॉस्टल का संचालन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड पर किया जाएगा।

    कामकाजी महिलाओं की संख्या

    राजधानी रायपुर में लगभग 10,000 महिलाएं सरकारी विभागों में कार्यरत हैं, जबकि निजी संस्थानों में यह संख्या और अधिक हो सकती है। इस पहल से इन महिलाओं को सुरक्षित और किफायती आवास उपलब्ध होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *