‘‘गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, अनूनपुर, शहडोल एवं उमरिया के मध्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्री लाभान्वित‘‘
बिलासपुर – 30 अगस्त, 2024
छठ पूजा के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गोंदिया एवं छपरा के मध्य दो फेरे के लिए 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन व्हाया बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से चलाई जा रही है ।यह गाड़ी 08895 गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन से गोंदिया से दिनांक 03 एवं 04 नवम्बर, 2024 को चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08896 छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन छपरा से दिनांक 04 एवं 05 नवम्बर, 2024 को चलेगी । इस गाड़ी में 04 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 02 एसी टू एवं 02 एसएलआर सहित कुल 20 कोच रहेंगे । इस गाड़ी की विस्तृत समय सारिणी इस प्रकार है-