चरोदा हाइड फेस 2 6 का 6 लिफ्ट बंद रहवासी को आने-जाने में हो रही परेशानी


भिलाई। (छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल पद्मनापुर दुर्ग (हाउसिंग बोर्ड ) अधिकारियों के लापरवाही का भेद चला रहवासी चरोदा हाइड फेस टू पिछले तीन माह से लिफ्ट बंद है छत्तीसगढ़ गृह निर्माण निर्माण मंडल द्वारा बनाया गया फ्लैट 6 मंजिला हनुमान मंदिर के पीछे दादर रोड में पूरा चरमराई स्थिति में है 6 मंजिला फ्लैट में लिफ्ट की सुविधा होने के बावजूद भी लिफ्ट काम नहीं करता है चरोदा हाइड फेस टू मैं 6 मंजिला तीन ब्लॉक है डी ब्लॉक, ई ब्लॉक, एफ ब्लॉक, तीनों ब्लॉक में दो-दो लिफ्ट लगा हुआ है मगर एक भी लिफ्ट काम नहीं करता अधिकारियों को बोलो तो बोलते हैं की फाइल ऊपर भेजे हैं इस तरह ब्लॉक में तीन माह से लिफ्ट बंद है डी ब्लॉक में 20 दिन से लिफ्ट बंद है अधिकारियों को बोलो तो बोलते हैं कि लिफ्ट का टेंडर खत्म हो चुका है हर बार टेंडर जैसे खत्म होता है लिफ्ट बंद हो जाता है हाउसिंग बोर्ड इतनी बड़ी संस्था होने के बाद भी लिफ्ट मरम्मत के लिए किसी तरह कोई इंजीनियर वह टेक्नीशियन उपलब्ध नहीं है वह दूसरे संस्था अर्थात लिप मेंटेनेंस के लिए टेंडर जारी करते हैं टेंडर लगने के बाद लिफ्ट चालू होता है भाजपा कार्यकाल में निर्मित छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड का 6 मंजिला चरोदा हाइट फेस टू पूरी तरह बंद है लिफ्ट नवरात्रि के समय है लोगों का आवाजाही बढ़ जाता है बड़े बुजुर्ग तीन मंजिला से लेकर 6 मंजिला तक जो रहते हैं उनका उतरना चढ़ना दुश्वार हो गया है अधिकारियों को बोलने पर एक ही दुहाई देते हैं टेंडर बुलाया जाएगा टेंडर देने के बाद लिफ्ट चालू होगा)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *