भिलाई-आज प्रातः काल उठते हुए सूरज के साथ छठ पर्व समापन हुआ शहर के प्रसिद्ध एवं ग्रुप का शकुंतला के चेयरपर्सन संजय ओझा ने भी छठ पर बड़े धूमधाम से मनाया छत पर पर ढलते हुए सूरज को अर्ध आज देना और फिर दूसरे दिन प्रात काल उठते हुए सूरज को अर्ध देना यह बताता है कि जो अस्त होगा वह प्रातः काल उदय होगा परिवार की खुशहाली के साथ-साथ समाज एवं आसपास के परिवेश एवं सभी के सुख समृद्धि के लिए शकुंतला स्कूल के चेयरपर्सन संजय ओझा ने छठ मैया से विनती की आसपास का वातावरण एक सुखद बना रहे