पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर CGOA महासचिव होरा ने गुलदस्ता देकर दी बधाई


रायपुर न्यूज़।  पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन पर शंकर नगर स्थित उनके सरकारी बंगले में लोगो की भीड़ लगी रही। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने भी गुलदस्ता देकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जन्मदिवस की बधाई दी।









पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव ने गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर CGOA होरा ने कहा की सबसे लोकप्रिय विधायक का जन्मदिन है। उन्होंने भी उनके बंगले में आकर बधाई दी है। बृजमोहन अग्रवाल हमेशा  तरक्की की ओर अग्रसर रहे ऐसी कामना करते है।

भाजपा के प्रदेश उपाधयक मोतीलाल साहू और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वे उनके नेता को हर मुकाम में सफलता दे इसकी कामना करते है सबकी शुभकामना स्वीकार करने के बाद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आभार इनका जताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *