कोरबा। जिले से हत्या का मामला सामने आया है। पति ने अपनी पत्नी को खाना बनाने से मना करने पर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला लेमरू थानांतर्गत ग्राम डीड़ासराई का है।








जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति सुनाराम मांझी और पत्नी सनमती बाई दोनों ने शराब पी रखी थी। जब सुनाराम ने अपनी पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इससे आरोपी पति आक्रोशित हो गया और उसने पास में रखे टंगिया से सनमती बाई को पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। बेरहम पति ने मारपीट के बाद पत्नी को बस चूल्हे के पास चादर ओढ़ाकर छोड़ दिया। आरोपी सुनाराम के तीन बच्चे हैं। आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया।