CG : मां ने नहीं दिलाया मोबाइल, तो बेटी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


जशपुर : जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की ने सिर्फ इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि उसकी में ने उसे मोबाइल नहीं दिलवाया। बालिका ने सुसाइड नोट भी लिखा है, सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के कछार बरपारा का है।

मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव निवासी इलूश कुजूर की 15 साल की बेटी अपनी मां से कई दिनों से नया मोबाइल फोन दिलाने की मांग कर रही थी, लेकिन, मां ने घर की समस्याएं बताकर बेटी को मोबाइल दिलाने से इंकार दिया, कुछ दिनों बाद बेटी ने फिर से नए मोबाइल की डिमांड दी, जिसके बाद मां ने एकबार फिर मना कर दिया और कहा कि अभी खेती किसानी में पैसा खत्म हो गया है। जब धान बिक्री हो जाएगी, तब नया मोबाइल खरीद दूंगी। नाराज पुत्री ने घर से महज दुर चली गई और कोशम की पेड़ में ओढ़नी का फंदा डालकर फांसी पर झूल गई। रात में परिवार के लोग घर में बेटी को नहीं देखा, सुबह देखा तो घर से दूर एक पेड़ से फांसी के फंदे पर उसकी लटकी हुई लाश मिली. जिसे देख परिजनों में चीख पुकार मच गई।

नाबालिग बेटी ने अपनी मां से मोबाइल खरीदने की जिद की लेकिन डिमांड पूरी नहीं होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बालिका ने सुसाइड एक बड़े से पेड़ से लटकर की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *