CG Weather update : छग में गुरुवार रात एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी और गरज चमक के साथ रायपुर, बिलासपुर( bilaspur) समेत कई जिलों में बारिश हुई।
राजधानी रायपुर में रात 12 बजे से आंधी और बारिश शुरू हुई। जिसके बाद कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। कई जगहों पर लोगों को लो-वोल्टेज का भी सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक उपरी हवा सिस्टम विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणिका की अनियमित गति विदर्भ से दक्षिण अंदरूनी तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है।
मौसम और आकाशीय बिजली से अलर्ट( alert) रहने भी कहा जा रहा
मौसम विभाग द्वारा आकाशीय बिजली से लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में मौसम और आकाशीय बिजली से अलर्ट रहने भी कहा जा रहा है।
इन जिलों में हुई बारिश( rainfall)
जिलों में ज्यादा आंधी और बारिश का सामना करना पड़ा। उसमें कोरबा, मुंगेली, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, कवर्धा, राजनांदगांव, बालोद, बलौदा बाजार, महासमुंद और धमतरी शामिल हैं।