रायपुर। प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव होने के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल जनता को भीषण गर्मी से राहत तो मिलेगी लेकिन तेज बारिश और गरज चमक का सामना पड़ेगा। जिसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने प्रदेश के सभी संभागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी संभागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है इसी के साथ 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसमें धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कोंडागांव, कांकेर में ऑरेंज अलर्ट है। तेज अंधड़ चलने, बिजली गिरने, ओलावृष्टि होने की संभावना है। तो वहीं येलो अलर्ट वाले स्थानों में अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है।