रायपुर। भारी वर्षा तथा वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 04/10/2023 सुबह 08:30 तक प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़ तथा कोरबा ज़िलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना है।









दक्षिण-पश्चिमी झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की और झुका हुआ है। एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण मराठवाड़ा से लेकर महाराष्ट्र के मध्य भाग तक समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किमी ऊपर बनी हुई है।