CG : शराब के नशे में दो सगे भाइयों ने इस वजह से अपने ही पिता की बेरहमी से की हत्या,फिर जो हुआ…


दुर्ग :- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में दो सगे भाइयों ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। पिता अपने बेटों की लड़ाई सुलझाने पहुंचे थे, लेकिन गुस्से और नशे में चूर बेटों ने उन्हीं पर हमला कर दिया। इस अपराध के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ग्राम परेवाडीह के रहने वाले शशि ठाकुर (30) और दशरथ ठाकुर (25) लंबे समय से शराब के आदी थे। शराब के लिए पैसे को लेकर दोनों अक्सर झगड़ते रहते थे। 22 नवंबर की रात भी ऐसा ही हुआ। बड़े भाई शशि ने छोटे भाई दशरथ से शराब के पैसे मांगे, जो उसने पहले दिए थे। लेकिन दशरथ ने कहा कि उसने पैसे किसी और को दिए थे। इस बहस ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया।

शराब के नशे में दोनों भाइयों के बीच मारपीट इतनी बढ़ गई कि शशि ने लकड़ी उठाकर दशरथ के सिर पर वार कर दिया। दशरथ लहूलुहान हो गया। ये सब देखकर उनकी मां अंकलहिन बाई बीच-बचाव करने पहुंचीं, लेकिन गुस्से में शशि ने उनकी भी पिटाई कर दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *