कोंडागांव : जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामग्री को बरामद किया है। जिसमें बंदूक, नक्सल साहित्य, टिफिन बम और दैनिक उपयोगी सामग्री शामिल है। ग्राम पुंगारपाल के जंगल मे नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर कोंडागांव की डीआरजी व बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी और तुमडीवाल जंगल पहाड़ पर घेराबंदी कर सामान, हथियार विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किया। नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार, भरमार, बंदूक 14 नग, टिफिन 14 नग, कुकर 02 नग नक्सली साहित्य रस्सा 01 बण्डल अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जब्त किया गया है।
बता दें कि बीते दिनों बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था। भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके के बन्देपारा,कोरणजेड के जंगलो में रुक- रूककर गोली बारी हो रही थी।