रायपुर। CG Reservation Dispute : छत्तीसगढ़ में चल रहे आरक्षण मुद्दे को लेकर लंबे से सियासी उबाल जारी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट द्धारा दिए गए संबंधित मामलें पर टिप्पणी से छत्तीसगढ़ आरक्षण मुद्दे का हल देखा जा रहा है। तेलंगाना राज्य के मामलें पर सुप्रीम कोर्ट ने राजयपालों की शक्ति पर टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्यपालों को बिल पर फैसला लेने में देरी नहीं करना चाहिए।
CG Reservation Dispute : 1 मई को निकलेगा छत्तीसगढ़ के आरक्षण विवाद का हल? SC ने की राज्यपाल की शक्तियों पर टिप्पणी
रायपुर। CG Reservation Dispute : छत्तीसगढ़ में चल रहे आरक्षण मुद्दे को लेकर लंबे से सियासी उबाल जारी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट द्धारा दिए गए संबंधित मामलें पर टिप्पणी से छत्तीसगढ़ आरक्षण मुद्दे का हल देखा जा रहा है। तेलंगाना राज्य के मामलें पर सुप्रीम कोर्ट ने राजयपालों की शक्ति पर टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्यपालों को बिल पर फैसला लेने में देरी नहीं करना चाहिए।
बिल पर बैठे रहने की बजाय जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए। अब इसी से जोड़कर छत्तीसगढ़ के आरक्षण मुद्दे को देखा जा रहा है। उम्मीदें है कि इस फैसले से समाधान का विकल्प निकालने की कोशिश की जा रही है। गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी ने इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट हियरिंग के लिए याचिका भी दाखिल कर दी है। जिस पर 1 मई को सुनवाई होनी है।
राज्य सरकार ने 76 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास कर इसे दस्तखत के लिए राज्यपाल को भेज दिया था। राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद इसे कानून बनाया जाता। वहीँ पूर्व व वर्तमान राज्यपाल ने बिल पर साइन नहीं किया। ना ही राज्य सरकार को बिल वापस लौटाया है। जिससे पारित हुआ आरक्षण बिल राजभवन में अटका हुआ है।
आरक्षण बिल लटकने से प्रदेश में ना तो कोई भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है ना ही कालेजों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। यहां तक पूर्व में संपन्न हो चुकी परीक्षाओं के नतीजे भी घोषित नहीं किए जा रहे हैं। और जिन परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो गए हैं। उसमें जॉइनिंग नहीं दी जा रही है। आरक्षण बिल को लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हुई है।
बिल रोके जाने का एक ऐसा ही मसला तेलंगाना राज्य का है। जिसमें राज्य सरकार के द्वारा पारित बिल मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास लंबित है। राज्यपाल के दस्तखत न करने के चलते दसों बिल अभी तक पेंडिंग है। जिसको लेकर तेलंगाना राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसमें तेलंगाना की राज्यपाल तमिल साईं सुंदरराजन को पेंडिंग पड़े 10 बिल को मंजूरी देने का निर्देश देने की मांग की गई थी।
याचिका की सुनवाई पिछले दिनों चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच में हुई। जिसमें अदालत ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 200(1) में जितनी जल्दी हो सके शब्द का अहम संवैधानिक मकसद है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपालों को बिल पर फैसला लेने में देरी नहीं करनी चाहिए उन पर बैठे रहने की बजाय जितनी जल्दी हो सके फैसला लेना चाहिए। या तो उन्हें मंजूरी देनी चाहिए या लौटा देना चाहिए या राष्ट्रपति को विचार के लिए भेज देना चाहिए।
छत्तीसगढ़ में भी आरक्षण बिल को रोके जाने का इसी तरह का मामला राज्यपाल के पास पेंडिंग है। तेलंगाना के फैसले के मद्देनजर माना जा रहा है कि आरक्षण विवाद का हल सुप्रीम कोर्ट से निकल सकता है। हालांकि संविधान में राज्यपाल के हस्ताक्षर करने की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। फिलहाल सभी की सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकीं हैं।