रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे दौर का नामांकन शुरु हो चुका है। अब हाईप्रोफाइल सीटों पर नॉमिनेशन में दिल्ली से बड़े नेता खुद पहुंचेंगे। सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। भूपेश बघेल की नामांकन रैली में प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। इसके लिए कांग्रेस द्वारा बड़े पैमाने में भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक़ प्रियंका गांधी 30 अक्टूबर को दुर्ग पहुंचेंगी। यहाँ वह सीएम बघेल के नॉमिनेशन कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस दौरान प्रियंका गांधी जनसभा को भी सम्बोधित कर सकती है। नामांकन रैली में दुर्ग जिले के 6 कांग्रेस प्रत्याशी भी शामिल होंगे।
: बता दें कि पिछले दिनों पूर्व सीएम डॉ रमन और अरुण साव के नामांकन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और असम के सीएम हिमंता बिश्व सरमा प्रदेश प्रवास पर थे। जिसके जवाब में अब कांग्रेस भी अपने शीर्ष नेताओं की मौजूदगी के साथ शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।